अधिवक्ता संघ के अनुरोध पर दो दिवसीय वेक्सिनेशन शिविर, 571 हुए लाभान्वित….

दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा संघ के सभागार में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय शिविर आयोजित कर कोविड शील्ड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज अधिवक्ता,न्यायिक कर्मचारियों व उनके परिवार को लगाई गई प्रथम दिन शनिवार को 271 व द्वितीय दिन रविवार को 300 कुल 571 लोगो ने वैकेंसीनेशन का लाभ प्राप्त किया।

शिविर आयोजित करने में जिला प्रशासन, नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी इस दौरान संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल,सचिव रविशंकर सिंह ,सह सचिव किशोर यादव मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज़ ,स्वास्थ्य विभाग के सत्यनारायण शर्मा,धनेश्वरी अधिवक्ता के.के.तिवारी, प्रशान्त जोशी,सुधीर चन्द्राकर,द्रोण ताम्रकार,आनन्द कश्यप, सचिन तिवारी सहित संघ के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओ ने सहयोग प्रदान किया व प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।