रक्षाबंधन के मौके पर आज तेल कंपनियों ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है। रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 20-20 पैसे सस्ते हुए हैं। यहां पेट्रोल 101.64 और डीजल 89.07 रुपए लीटर बिक रहा है।
इससे पहले पेट्रोल के दाम 128 दिन पहले यानी 15 अप्रैल को कम हुए थे। जबकि इसके बाद 40 बार इसके दामों में बढ़ोतरी की गई। डीजल की बात करें तो इस महीने चौथी बार इसकी कीमत में कटौती की गई है।
इस महीने की शुरुआत में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल पर था जो अब 65 डॉलर पर आ गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी आ सकती है।
1 जनवरी को पेट्रोल 83.71 रुपए प्रति लीटर था जो अब 101.64 रुपए पर है। यानी 8 महीने से भी कम समय में ये 18.13 रुपए महंगा हो गया है। वहीं डीजल भी 15.60 रुपए महंगा होकर 89.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
लॉकडाउन की सख्ती कम होने से अब देश में पेट्रोल-डीजल की मांग फिर बढ़ने लगी है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 में देश में 23.7 लाख (2.37 मिलियन) टन पेट्रोल की खपत हुई है। ये जुलाई 2020 के मुकाबले 17% और जुलाई 2019 की तुलना में 3.56% ज्यादा है।
डीजल की बात करें तो जुलाई 2021 में 54.5 (5.45 मिलियन) टन डीजल की खपत हुई। ये जुलाई 2020 के मुकाबले 12.6% ज्यादा है। हालांकि कोरोना काल से पहले यानी जुलाई 2019 के मुकाबले ये अब भी 10.9% कम है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव करती हैं।