बॉलीवुड के सीनियर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट शनिवार शाम को हैक कर लिया गया है। हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने इसे शत्रुघ्न की जगह स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क का नाम दे दिया था। प्रोफाइल फोटो से भी हैकर ने छेड़छाड़ कर इसे बदल दिया था, लेकिन एक्टर को कई घंटों तक इसका अंदाजा ही नहीं हुआ।
शत्रुघ्न सिन्हा का अकाउंट हैक करने वाले ने प्रोफाइन का नाम और डीपी तो बदल दी थी, हालांकि इसका पासवर्ड नहीं बदला था। ऐसे में एक्टर भी इस अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन जब एक्टर ने ट्वीट किया तो हर किसी की नजर उनके बदले हुए प्रोफाइल नाम और डीपी पर पड़ गई।
एक्टर ने ट्वीट में शशि थरूर के साथ बातचीत पर ट्वीट कर लिखा था, दो पॉपुलर, इज्जतदार, अपनाने वाले, योग्य राजनेताओं के बीच बेहतरीन बातचीत। बौध्दिक और उत्कष्ण शशि थरूर और बेबाक, हिम्मतवाली टीएमसी लीडर महुआ मोइत्रा।
शत्रुघ्न का ट्वीट सामने आते ही हर किसी की नजर उनके यूजर नेम और डीपी पर थी, ऐसे में लगातार एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि अब दोबारा उनकी डीपी और नाम बदलकर ठीक गया है।