कोरोना देश में

कोरोना देश में

देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन एक फिर से केस में इजाफा होना लगा है। लगातार तीसरे दिन देश में 40 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को 46,798 नए मामले दर्ज किए गए। 514 लोगों की मौत हुई, जबकि 31,333 लोगों ने इस बीमारी को मात दी।

केरल में हालात भयावह बने हुए हैं। यहां देश के कुल मामलों के दो-तिहाई केस दर्ज किए जा रहे हैं। पांच दिनों में देश में आए कुल मामलों में से 66% केरल में मिल रहे हैं। यहां चार दिनों में एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल राज्य में 1.95 लाख मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं।

वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड
देश में शुक्रवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बना। सरकार के मुताबिक, भारत में 27 अगस्त एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं। 16 जनवरी को वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत के बाद सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया है।

इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन कवरेज 62 करोड़ को पार कर गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, सबसे ज्यादा 28.62 लाख टीके लगाकर UP पहले नंबर पर रहा। इसके बाद कर्नाटक में 10.79 लाख और महाराष्ट्र में 9.84 लाख डोज लगाए गए।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में…

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 46,798
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 31,333
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 514
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.26 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.18 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.37 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.53 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *