अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के घर से तालिबान ने करीब 47.96 करोड़ रुपए (65 लाख डॉलर) और 18 सोने की ईंट बरामद करने का दावा किया है। तालिबान का दावा है कि पंजशीर पर उसके कब्जे के बाद उसके लड़ाकों ने सालेह के ठिकाने पर कब्जा कर लिया है।
यहां इन लोगों ने घर की तलाशी ली। तलाशी में कई सारे बैग बिखरे पड़े हैं। कुछ बैग से डॉलर की गडि्डयां और सोने के की ईंटें भरी हुई थीं। इससे पहले तालिबानी अमरुल्ला सालेह के घर तक पहुंच गए थे। उन्होंने सालेह के लाइब्रेरी में बैठकर तस्वीर भी जारी की थी।
15 अगस्त को अशरफ गनी के काबुल छोड़ने के बाद सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति भी घोषित कर दिया था। सालेह एक मात्र ऐसे नेता हैं जो अभी तालिबान के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। उन्होंने पंजशीर में नॉर्दर्न अलायंस के चीफ अहमद मसूद के साथ हाथ मिला लिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि तालिबान के पंजशीर पर हमले के बाद दोनों नेता काजिकिस्तान भाग गए हैं। तालिबान ने हाल ही में सालेह के बड़े भाई और पंजशीर के कमांडर रोहुल्लाह सालेह की हत्या कर दी थी।