मैक्सिको के कैरेबियन तट पर ड्रग माफिया के बीच हुई गोलीबारी में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की अंजलि रेयात की मौत हो गई है। गोलीबारी में जर्मनी की रहने वाली महिला जेनिफर हेनजोल्ह की भी मौत हुई है। जेनिफर हेनजोल्ह को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को हुई घटना में 3 और पर्यटक घायल हुए हैं।
अंजलि अपना जन्मदिन मनाने के लिए मैक्सिको गई हुई थी। वह पेशे से इंजीनियर के साथ-साथ ट्रैवल ब्लॉगर भी थी। लोगों को अपने ब्लॉग के जरिए विश्व की सुंदर जगहों के बारे में बताती थी। वर्तमान में वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन जोस में रहती थी। अंजलि की शादी हो चुकी थी। 2 दिन पहले ही उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुलुम में समुद्र किनारे की पोस्ट भी अपने यूजर के साथ सांझा की थी। अंजलि हिमाचल प्रदेश के सोलन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली है। उनके पिता का नाम केडी रेयात है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस दिन अंजलि का जन्मदिन था, उसी दिन ड्रग डीलर्स के बीच गोलीबारी की चपेट में आने से उनकी जान चली गई। स्पेनिश अखबार अल पाएस के मुताबिक, घटना की रात में रेयात और चार अन्य विदेशी टूरिस्ट कैरेबियाई तट पर ला मालक्वेरिदा रेस्टोरेंट के टेरेस पर डिनर कर रहे थे।
रात में करीब 10.30 बजे असॉल्ट राइफल लेकर वहां पहुंचे चार आदमियों ने अंजलि के बराबर वाली टेबल पर बैठे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान अंजलि और जर्मन टूरिस्ट की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जर्मनी व नीदरलैंड्स के तीन अन्य टूरिस्ट्स घायल हो गए।
क्विंताना रू स्टेट प्रॉसीक्यूटर ऑफिस के मुताबिक, यह दो गैंग के बीच गैंगवार की घटना थी, जो इस एरिया में ड्रग्स की बिक्री करते हैं। अंजलि और दूसरी महिला महज उनके बीच की दुश्मनी का शिकार हो गईं।
अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को हिमाचल प्रदेश की ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर लिस्टेड किया हुआ था। लेकिन वह जुलाई से सैन जोसे में प्रोफेशनल सोशल मीडिया कंपनी लिंक्डइन में सीनियर साइट रियलिबिल्टी इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी। इससे पहले अंजलि याहू कंपनी के साथ जुड़ी हुई थीं।
भाई ने मांगी बॉडी वापस भारत लाने में मदद
अंजलि के भाई आशीष रेयात ने तुलुम की मेयर से उसकी बॉडी को फैमिली को हैंडओवर करने की प्रक्रिया तेज करने का आग्रह किया है। आशीष ने अधिकारियों से अंजलि की अंतिम क्रिया के लिए उसकी बॉडी को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए अपना वीजा मंजूर करने और अन्य मदद करने में भी मदद मांगी है।