टी-20 WC में पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए AFG ने 147/6 का स्कोर बनाया। 148 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीत में कप्तान बाबर आजम ने शानदार बैटिंग करते हुए (51) रन बनाए। वहीं, आसिफ अली ने सिर्फ 7 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली।आखिरी के दो ओवर में PAK को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ था। 19वें ओवर में करीम जनात बॉलिंग के लिए आए और इसी ओवर में आसिफ अली ने छक्कों की बरसात करते हुए PAK को आसान जीत दिला दी। आसिफ ने पहली, तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का लगाया और मुकाबले को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया।
टारगेट का पीछा करते हुए PAK की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद रिजवान (8) को आउट किया। दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम और फखर जमान ने 52 गेंदों पर 63 रन जोड़ टीम को वापस मैच में ला खड़ा किया। इस पार्टनरशिप को मोहम्मद नबी ने जमान (30) को आउट कर तोड़ा। मोहम्मद हफीज फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और (10) पर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। राशिद ने अपने अगले ही ओवर में PAK कप्तान बाबर आजम (51) को आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया।T-20I में बाबर आजम बतौर कप्तान सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर ने 26 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की। पाकिस्तानी कप्तान से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली 30 पारी के नाम पर दर्ज था।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए AFG की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले 5 विकेट सिर्फ 64 के स्कोर पर गंवा दिए। इमाद वसीम ने हजरतउल्लाह जजई को (0) पर आउट अफगान टीम को पहला झटका पहुंचाया। अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद शहजाद (8) की विकेट चटकाई। हारिस रउफ भी पीछे नहीं रहे और असगर अफगान (10) को आउट कर पवेलियन भेजा। रहमानउल्लाह गुरबाज (10) का विकेट हसन अली और करीम जनात (15) का इमाद के खाते में आया। PAK को छठी सफलता शादाब खान ने नजीबुल्लाह जदरान (22) को आउट कर दिलाई। सातवें विकेट के लिए मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब ने 45 गेंदों पर 71 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया।
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि पिच ड्राई है और बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है। अफगान टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान ने भी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
पाकिस्तान की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है और दोनों में जीत हासिल की। पहले मैच में उसने टीम इंडिया को और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराया है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम स्कॉटलैंड को हरा चुकी है।
दोनों टीमें-
AFG: हजरतउल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानउल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, राशिद खान, गुलबदीन नईब, मुजीब-उर-रहमान, करीम जनात, नवीन-उल-हक।
PAK: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी।