नहीं माने कैप्टन अमरिंदर:पंजाब के पूर्व CM बोले- कांग्रेस से कोई बातचीत नहीं

नहीं माने कैप्टन अमरिंदर:पंजाब के पूर्व CM बोले- कांग्रेस से कोई बातचीत नहीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में नई सियासी पारी पर अडिग हैं। अमरिंदर ने कांग्रेस नेताओं के साथ किसी तरह की बातचीत से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अब तालमेल का वक्त नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि काफी सोच-विचार कर उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है और वो उस पर कायम हैं।

उन्होंने सोनिया गांधी के सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि वो अब कांग्रेस में नहीं रहेंगे। कैप्टन को लेकर चर्चा थी कि कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं ने उनसे बातचीत की है। उन्हें कांग्रेस में ही रोकने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अमरिंदर ने इन बातों को नकार दिया है।

उन्होंने फिर कहा कि मैं जल्द ही अपनी पार्टी लॉन्च करूंगा। जिसमें भाजपा और अकाली दल के बागी धड़े के साथ पंजाब चुनाव लड़ूंगा। हालांकि यह सब किसान आंदोलन का मुद्दा हल होने के बाद ही होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब और किसानों के हित में वो एक मजबूत ताकत बनाएंगे।

हालांकि कैप्टन को लेकर पंजाब से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस की चिंता जरूर बढ़ी हुई है। कांग्रेस को अगले विधानसभा चुनाव में कैडर वोट बंटने का डर सता रहा है। कांग्रेस समझ चुकी है कि अमरिंदर भले ही न जीत सकें लेकिन उनकी जीत के लिए खतरा जरूर बनेंगे।

कांग्रेस अमरिंदर को नई पार्टी बना चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं से उनकी मुलाकात और बात हुई है। हालांकि अमरिंदर ने उन्हें स्पष्ट जवाब दे दिया है।पंजाब में कांग्रेस के हालात को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व विकल्प की भी तलाश में है। खासकर, कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पारी से निपटने के लिए भी मंथन चल रहा है। कांग्रेस जल्द जिला प्रधानों की भी घोषणा कर सकती है। इससे संगठन को बांधकर रखने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए नवजोत सिद्धू को जल्द दिल्ली बुलाया जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो CM चरणजीत चन्नी को दिल्ली बुलाकर उनकी भी राय पूछी गई। चन्नी की सांसद अंबिका सोनी, अजय माकन और पवन बंसल से मुलाकात हुई। CM ने भी कैप्टन के चुनाव लड़ने की सूरत में कांग्रेस को नुकसान होने की बात कही है। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कांग्रेस या CM की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।सूत्रों की मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से किसी तरह की आधिकारिक बातचीत को लेकर इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। किसान आंदोलन का सर्वसम्मति से कोई हल निकले, उसके बाद आगे देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *