ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आगरा से 45 विदेशी सैलानियों के लापता होने की खबर है। ये सभी नवंबर में ताजमहल घूमने आए थे। जिला प्रशासन ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए चार रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी इनकी तलाश में जुटी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए शहर में आने वाले सभी विदेशी सैलानियों की स्कैनिंग की जा रही है। सीएमओ डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि विदेशी सैलानियों ने होटलों के रजिस्टर में अपना नाम और पता गलत लिखवाया था। इनके इंटरनेशनल मोबाइल नंबर भी बंद हैं।केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 1 नवंबर को एट रिस्क देशों की सूची जारी की थी। सरकार ने मंगलवार को इस लिस्ट से बांग्लादेश को हटा दिया है। हालांकि घाना और तंजानिया का नाम इसमें शामिल किया गया है। नई लिस्ट में यूरोप, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, तंजानिया, हांगकांग और इजराइल पहले से शामिल हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। IMA ने सरकार से मांग की है कि कोरोना वॉरियर्स के लिए वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मुहैया कराई जाएं। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 21 केस मिल चुके हैं। IMA ने कहा कि ओमिक्रॉन की संक्रमण दर काफी तेज है। समय रहते जरूरी कदम उठाने होंगे, नहीं तो कोरोना की खतरनाक तीसरी लहर आ सकती है।