शादी का स्टेज सजा-धजा था, तभी दुल्हन के अवतार को उसकी दोस्त ने स्टेज के बीचोबीच पहुंचने में मदद की। दूल्हे के अवतार ने देखा कि दुल्हन पहुंच गई है, तो वह भी स्टेज पर पहुंचा और उसने वेडिंग टोस्ट (शादी से पहले दिया जाने वाला शुभकामना संदेश) देकर सेरेमनी की शुरुआत की।
रिंग पहनाने के बाद दोनों अवतारों ने साथ में डांस किया। किसी वीडियो गेम सा दिखने वाला ये दृश्य वर्चुअल शादी का है। इसकी सारी रस्में भी वर्चुअली की गईं। मेटावर्स में हुई ये शादी अमेरिका ही नहीं दुनियाभर में चर्चा में है। यह आइडिया 52 वर्षीय ट्रेसी और 60 वर्षीय डेव गेगनॉन का था।
उन्होंने सेरेमनी को उन लोगों के लिए लाइव-स्ट्रीम किया जो व्यक्तिगत रूप से नहीं आ सकते थे। मेहमान इसमें वर्चुअली शामिल हुए, गिफ्ट भी इसी मोड में दिए गए। ईएक्सपी रियल्टी में एजेंट के रूप में काम कर रहे गेगनॉन दंपती पहली बार 2015 में क्लाउड पर अवतार के जरिए ही मिले थे, इसलिए चाहते थे कि शादी भी इसी तरह के माहौल में हो। कोरोना काल में प्रतिबंधों के बीच ऐसा आयोजन लोगों को भी पसंद आया।
अमेरिका के प्लाजा होटल का वर्चुअल वर्जन बनाकर मेटावर्स में निवेश करने वाली कंपनी ऑलसीटेड के सैंडी हैमर बताते हैं, ‘मेटावर्स मैरिज में हजारों गेस्ट बुला सकते हैं, अंतरिक्ष में शादी कर सकते हैं। मेहमानों को रॉकेट से ले जाने के साथ दुनियाभर में घुमा सकते हैं। शादी की पार्टी इटली में तो रिसेप्शन पेरिस में दे सकते हैं।’
दरअसल मेटावर्स इंटरनेट पर मौजूद आभासी दुनिया है। यूजर्स इसे देखने के साथ उसके भीतर तक जा सकते हैं। दूसरे देशों में बैठे लोग भी एक-दूसरे से वर्चुअली लाइव जुड़ सकते हैं। हालांकि, ये तभी संभव है जब यूजर्स मेटावर्स के वर्चुअल रियलिटी हेडसेट, ऑगुमेंटेड रियलिटी ग्लास, हाइटेक स्मार्टफोन जैसे उपकरणों से से लैस होंगे। कुल मिलाकर ये कम्युनिकेशन की अगली क्रांति होगी, जिसमें लोग वर्चुअल जिंदगी भी असली जिंदगी जैसी ही जिएंगे। लोग वर्चुअल कॉन्सर्ट और ऑनलाइन ट्रिप पर जा सकेंगे। डिजिटल कपड़े ट्राय करने के साथ उन्हें खरीद भी सकेंगे।गेगनॉन दंपती ने वाइब्रेला की इवेंट टीम और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को वो तस्वीरें भेजीं, जिसमें वे शादी के लिए तैयार हुए थे। टीम ने इन्हें और शानदार बना दिया। जैसे शादी की ड्रेस, सजावट, सबकुछ वर्चुअली क्रिएट किया गया। असली शादी का अहसास देने पैराडाइज फ्लॉवर्स, पक्षी व यादगार स्थान भी क्रिएट किए।