एक्ट्रेस दीया मिर्जा और वैभव रेखी आज (15 फरवरी) अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर दिया ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट शेयर कर पति वैभव रेखी को एनिवर्सरी विश किया है। नोट के साथ दीया ने अपनी शादी का एक बेहद स्पेशल अनसीन वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
दीया मिर्जा ने वीडियो क्लिप शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ऐसे कई साल हैं, जो सवाल पूछते हैं और कई साल जवाबों से भरे होते हैं। यह वह साल था, जब हमारे कई सपने पूरे हुए और कई प्रार्थनाओं का उत्तर हमें मिला। हैप्पी एनिवर्सरी वैभव रेखी, हम एक साथ बढ़ते रहें और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को संजोते रहें #SunSetKeDivane।”
दीया मिर्जा ने आगे लिखा, “हमारी शादी के दिन की एक झलक शेयर कर रही हूं। वह दिन जो हमारे परिवार और दोस्तों को घर के बगीचे में एक साथ लाया। एक स्थायी शादी जो एक टीम द्वारा प्लान की गई थी, जिसने इसे हर तरह से आनंदमय और यादगार बना दिया।” दीया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों अपनी शादी की रस्मों को निभाते हुए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।बता दें कि दीया और वैभव पिछले साल 15 फरवरी 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के कुछ ही महीनों बाद दिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने पिछले साल मई में वैभव के बेटे अव्यान को जन्म दिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीया को आखिरी बार अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’ में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी के साथ देखा गया था।