राज कुंद्रा ने CBI को लिखा लेटर:एक बिजनेसमैन और पुलिस पर लगाए आरोप

राज कुंद्रा ने CBI को लिखा लेटर:एक बिजनेसमैन और पुलिस पर लगाए आरोप

बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में CBI को लेटर लिखा है। लेटर में उन्होंने दावा किया कि वो बेकसूर हैं और उन्हें जबरन इस मामले में फंसाया गया है। इसमें एक बड़े बिजनेसमैन और मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों का हाथ है। ये मामला निजी दुश्मनी का भी है, जिसके चलते उन्हें फंसाया जा रहा है। हालांकि राज कुंद्रा ने अपने लेटर में उस बिजनेसमैन के नाम का खुलासा नहीं किया है। राज ने CBI से इस मामले की जांच की मांग की है।

मिड-डे की रिपोर्ट्स के अनुसार राज ने अपने लेटर में कई पुलिस अधिकारियों के नाम भी लिखे हैं। राज ने लिखा है कि 4000 पन्नों की उस चार्जशीट में कहीं भी उनका नाम नहीं था। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें पूरी तरह से बदनाम करने की कोशिश की। हर गवाह पर उनके खिलाफ स्टेटमेंट देने के लिए दबाव डाला गाया।

राज ने अपनी शिकायत में CBI से कहा है कि वो उन सभी गवाहों की जानकारी देंगे, जो इस बात की गवाही देंगे। जिन लोगों ने उन्हें इस मामले में फंसाया है, उनके पुलिस से अच्छे रिश्ते हैं। इतना ही नहीं, पुलिस अधिकारियों ने अपना काला पैसा उस व्यापारी के साथ इन्वेस्ट भी किया है।राज ने अपने लेटर में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- मेरी कंपनी ने केवल सॉफ्टवेयर दिया था, जिस पर OTT ऐप चलता था। मुंबई पुलिस ने FIR में शामिल 17 ऐप्स को हाईलाइट नहीं किया और इस मामले में केवल मुझे ही बदनाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *