सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। सलमान को डेंगू हो गया है, जिस कारण अब टीवी शो बिग बॉस-16 की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है, अब अगले कुछ हफ्तों में एक्टर शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह शो को कुछ दिनों के लिए नया होस्ट मिलने वाला है। जब तक सलमान पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, बिग बॉस 16 के कुछ एपिसोड करण जौहर होस्ट करेंगे। कलर्स टीवी ने करण जौहर का एक टीजर भी जारी किया है।
फिलहाल सलमान अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” की शूटिंग भी कर रहे थे, लेकिन अब तबीयत खराब होने के कारण वो फिल्म की शूटिंग से भी दूर रहेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार डेंगू होने के बाद, डॉक्टर्स ने सलमान को आराम करने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो करण जौहर को खुद सलमान खान ने बिग बॉस 16 होस्ट करने के लिए मनाया है।
सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और उनसे रिक्वेस्ट की कि वो शो को होस्ट करें। करण सलमान को मना नहीं कर पाए, अब डायरेक्टर शो के कुछ एपिसोड में बतौर होस्ट नजर आएंगे। बता दें कि करण और सलमान दोनों अच्छे दोस्त हैं, जब करण की फिल्म कुछ-कुछ होता है में सभी एक्टर्स ने शाहरुख के अपोजिट साइड हीरो का रोल करने से इनकार कर दिया था, तब वो सलमान ही थे जो फिल्म में रोल करने के लिए तैयार हुए थे।