मस्क सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचे:

मस्क सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचे:

ऊपर की तस्वीर में टेस्ला के मालिक एलन मस्क किसी बिल्डिंग में वॉशबेसिन लेकर दाखिल होते दिख रहे हैं। ये बिल्डिंग ट्विटर का हेडक्वार्टर है, शहर अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को। मस्क ने ही ये वीडियो ट्वीट किया है। साथ में लिखा है- ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’. मस्क इसके जरिये क्या कहना चाहते हैं, समझते हैं इसे, लेकिन पहले उनका ट्वीट देखिये….

‘let that sink in!’
मस्क के हाथ में सिंक है और लिखा है- ‘let that sink in!’ सीधे शब्दों में मतलब हुआ- सिंक को अंदर आने दीजिए। लेकिन, अंग्रेजी में ये मुहावरा है। जिसका इस्तेमाल किसी सामने हो रही घटना को समझने और शांति से उसे कबूल करने की सलाह के तौर पर किया जाता है।मस्क के ट्विटर खरीदने पर काफी आलोचना हुई थी और डील में भी बार-बार अड़चनें आती रहीं। उन्हीं सबका मजाक उड़ाते हुए मस्क ने ट्वीट किया ‘let that sink in!’ यानी जो देख रहे हो उसे सहने की कोशिश करो। मस्क इस मुहावरे और वीडियो का इस्तेमाल करके जाहिर करना चाहते हैं कि ट्विटर में उनकी एंट्री हो चुकी है और ये बात वहां का स्टाफ सही से समझ ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *