चीन में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। इसी बीच चीन से लौटे गुजरात में भावनगर शहर के एक कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कारोबारी की रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब सैंपल सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है।भावनगर नगर निगम के कमिश्नर उपाध्याय ने बताया कि कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले 21 दिनों में कोविड का कोई पॉजिटिव केस नहीं आया था। लेकिन, बुधवार को चीन से लौटे एक कारोबारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें क्वारंटीन कर इलाज शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों व उनके परिजनों का भी टेस्ट कराया गया है।
