जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर करीब 2 साल से सीजफायर जारी है। प्रशासन ने इस वक्त का इस्तेमाल नागरिकों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए किया है। इसके तहत पुंछ जिले में LOC के नजदीक इलाकों में 13 हजार से अधिक शेलिंग प्रूफ बंकरों का निर्माण किया गया है। इन बंकरों को पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा। पहले पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार गोलाबारी के कारण इन बंकरों का निर्माण धीरे-धीरे चल रहा था, लेकिन सीजफायर के बाद तेज कर दिया गया है।
पुंछ सबसे अधिक गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। एक अधिकारी ने कहा कि LOC के पास के इलाकों में 15 हजार बंकर बनाने की मंजूरी दी गई है। अधिकांश बंकरों का निर्माण कर लिया गया है। शेष बंकरों को जल्द ही बना दिया जाएगा। बंकर पाकिस्तान की किसी भी गोलाबारी का सामना कर सकेंगे। बंकरों में आमतौर पर डबल आरसीसी स्लैब होता है, जो पांच फीट रेत और मिट्टी से ढका होता है, ताकि गोले अंदर न जा सकें।बंकर दो तरह के बन रहे हैं। परिवार के लिए फैमिली बंकर है। दूसरा बड़ा सामुदायिक बंकर है, जहां गोलाबारी के दौरान कई परिवार एक साथ शरण ले सकते हैं। प्रत्येक सामुदायिक बंकर की क्षमता 40-50 लोगों की है। फैमिली बंकर में 8-10 लोग रह सकेंगे।