भारत, चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन और ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। इस बीच भारत में भी ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB.1.5 के 9 मामले सामने आए हैं। इनमें 4 कोलकाता, 3 गुजरात के हैं, जबकि कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक केस मिला है।
उधर, साउथ कोरिया में चीन से आया कोरोना संक्रमित शख्स लापता हो गया है। दरअसल, चीन से आने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे आइसोलेटेड रहने की सलाह दी गई थी। मरीज को सियोल के एक होटल पहुंचाया गया, जहां से वह गायब हो गया।
अधिकारियों का कहना है कि मरीज को वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। उसे कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए एक साल की सजा हो सकती है या 6.5 लाख फाइन देना पड़ सकता है। साउथ कोरिया ने हाल ही में चीन के यात्रियों के लिए टेस्टिंग जरूरी की है।