टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पोस्टपेड फैमिली प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस प्लान का नाम ‘जियो प्लस’ है। इस खास प्लान में कस्टमर्स को एक महीने की सर्विस फ्री मिलेगी। पहले कनेक्शन के लिए कस्टमर्स को 399 रुपए चुकाने होंगे। कस्टमर्स को 3 एक्स्ट्रा कनेक्शन ऐड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। हर एक एक्स्ट्रा कनेक्शन के लिए 99 रुपए देने होंगे।जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रुपए (399+99+99+99) हर महीने चुकाना होगा। इस प्लान के साथ 75GB डेटा मिलेगा। 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने एवरेज 174 रुपए का खर्च आएगा।
