जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) का एक जवान शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जवान सड़क निर्माण कार्य में तैनात था। आज सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि आइईडी ब्लास्ट एटेपाल कैंप (IED Blast in Bijapur) से एक किमी की दूरी पर टेकरी में हुआ। यह मिरतुर थानाक्षेत्र का मामला है। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। बीजापुर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।
