बीजापुर के बाद अब कांकेर में नक्सलियों ने अपने नापाक मंसूबे को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। कोइलीबेड़ा क्षेत्र के चिलपरस कैंप से ढाई किलोमीटर की दूरी पर आईईडी ब्लास्ट हुआ है। चपेट में आने से बीएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया।
