देश की जनता के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आया। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ही दिन शनिवार 8 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया। सबसे पहले तेलंगाना में सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया। यह ट्रेन आईटी सिटी हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ती है। फिर शनिवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई स्टेशन पर चेन्नई कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत से दोनों शहरों के बीच के सफर में करीब एक घंटे की कमी आएगी। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी 05.30 घंटे में तय करेगी। इससे पूर्व पीएम मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया। और एयरपोर्ट से चेन्नई रेलवे स्टेशन तक 10 किमी लम्बा रोड शो किया। जनता ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
