भारत और चीन के बीच संबंधों पर गौर किया जाएं, तो पिछले कुछ साल में इनमें सब कुछ सही नहीं रहा है। सीमा विवाद के चलते दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास देखने को मिली है। समय-समय पर इन्हें सुधारने की कोशिश भी की गई, पर चीन के अपनी हरकतों से बाज़ न आने और अलग-अलग मौकों पर दोनों देशों की सीमा पर विवाद को बढ़ाने की कोशिशों से संबंधों में सुधार की कोशिशों में कामयाबी नहीं मिली है। दोनों देशों के बीच संबंधों और सीमा विवाद के साथ ही अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए गुरुवार की शाम को भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई इस द्विपक्षीय मीटिंग में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ ही रक्षा मंत्रालय से जुड़े कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। इस मीटिंग में राजनाथ सिंह ने कुछ ऐसा किया, जिससे ली शांगफू के साथ ही चीन को भी कड़ा संदेश मिला।
