सूक्ष्म,लघु एवम मध्य उद्यम मंत्री डा चेतन्य काश्यप ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राज्य सरकार के संकल्प 2023 के अंर्तगत राज्य के स्टार्टअप्स के लिए स्थापित होने वाले 100 करोड़ रुपए के कोष के लिए सिडबी में उपलब्ध फंड एवं उसकी विशेषज्ञता का उपयोग किए जाने संबंधी कार्ययोजना बनाने बनाएं।उन्होंने ए आई एफ के माध्यम से राज्य के स्टार्टअप्स को अधिक से अधिक फंडिंग उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान मैकेनिज्म को सशक्त करने की भी जरूरत बताई
मंत्री श्री चैतन्य काश्यप मंगलवार को मंत्रालय में राज्य अंतर्गत स्टार्टअप गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सचिव श्री पी नरहरि, सचिव, श्री रोहित सिंह, प्रबंध संचालक म.प्र. लघु उद्योग निगम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने विभाग की संचालित स्टार्टअप संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी।