मुंबई में बीती रात अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया और दो शूटर फरार है। पहले बताया जा रहा था कि वारदात में तीन शूटर शामिल थे, लेकिन अब जांच में पता चला है कि एक और शूटर मौके पर मौजूद था जो रेकी कर बाकि तीन शूटरों को जानकारी पहुंचा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्याकांड की योजना पंजाब की जेल में बनाई गई थी। पकड़े गए शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने की बात कबूल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार हुए 2 शूटरों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। फ़िलहाल गैंग ने इस हत्याकांड की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
