महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : नतीजे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : नतीजे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आज नतीजे का दिन है. कसी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई। महायुति गठबंधन जहां सत्ता बरकरार रखने के लिए दृढ़ संकल्प है, वहीं विपक्षी एमवीए गठबंधन राज्य में 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने अच्छे प्रदर्शन को विधानसभा चुनाव में भी दोहराने की उम्मीद कर रहा है। सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। जबकि महाविकास आघाडी में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) शामिमहाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘विकास जीता..सुशासन जीता…एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के अपने भाइयों-बहनों, खासकर युवाओं और महिलाओं का दिल से आभार… मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा…” मतगणना के रुझानों व नतीजों में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है।
ल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के विधानसभा चुनावों में यह 61.74 प्रतिशत था।

दलवार परिणाम

दल का नामविजयीआगेकुल
भारतीय जनता पार्टी – बीजेपी1320132
शिवसेना – एसएचएस57057
नेशनलिस्ट कॉंग्रेस पार्टी – एनसीपी41041
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – एसएचएसयूबीटी20020
इंडियन नेशनल काँग्रेस – आईएनसी16016
नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार – एनसीपीएसपी10010
समाजवादी पार्टी – एसपी202
जन सुराज्य शक्ति – जेएसएस202
राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी – श्रीवसुभम्प101
राष्ट्रीय समाज पक्ष – आरएसपीएस101
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन – एआईएमआईएम101
कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) – सीपीआई(एम)101
पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया – पीडब्‍ल्‍यूपीआई101
राजर्षी शाहू विकास आघाडी – र्स्व101
निर्दलीय – आईएनडी202
कुल2880288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *