13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के महापर्व में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंचकर स्नान कर रहे हैं। प्रयागराज का हर दिन किसी प्रमुख तिथि या त्योहार की तरह नजर आ रहा है। 20 जनवरी को भी सुबह से ही लोगों का प्रयागराज आगमन जारी रहा। चारों तरफ से श्रद्धालु प्रयागराज संगम क्षेत्र में आते रहे। वही मेला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार दोपहर 11:30 तक लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। जिसमें 20 लाख बाहर से आए श्रद्धालु और 10 लाख कल्पवासी शामिल हैं। हर घाटों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
