दिल्ली में सोमवार को धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। IMD की ओर से आने वाले दिनों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। जिससे तापमान में गिरवाट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया की आने वाले दिनों में एक बार फिर सर्दी का कहर देखने को मिल सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में मंगलवार की शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा भी छाए रहने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 22 और 23 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तपामन में कमी आने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 11 से घटकर 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 से घटकर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
