गरियाबंद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ताबड़तोड़ फायरिंग से फोर्स ने 24 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। जवानों ने अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि मृत नक्सलियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताया गया कि जवानों ने ड्रोन की मदद से जंगल में छिपे नक्सलियों का पता लगाया और एक-एक कर ढेर किया।रविवार रात को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। सोमवार को भालू डिग्गी जंगल में दिनभर रुक-रुककर फायरिंग हुई जो मंगलवार को भी जारी है। करीब 1000 जवानों ने 50 नक्सलियों को घेर रखा है। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
