सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। शुक्रवार से विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड का वितरण शुरू हो गया। स्कूलों ने विद्यार्थियों को सलाह दी है, कि परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र ले जाएं और उसमें दिए गए परीक्षा सेंटर को वेरीफाई कर लें। इस साल की बोर्ड परीक्षा में सीबीएसई ने नियमों को और भी सख्त कर दिया है। परीक्षा के दौरान यदि किसी भी विद्यार्थी के पास चिट , इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच जैसा कुछ भी मिला तो अब विद्यार्थियों को अपील का हक नहीं मिलेगा।
स्कूलों से मिलने वाले एडमिट कार्ड लेने के बाद उसमें पालक और विद्यार्थी दोनों के हस्ताक्षर जरूरी होंगे। इस एडमिट कार्ड को स्कूल के प्राचार्य से वेरीफाई भी कराना होगा। इस साल दुर्ग जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए 15 सेंटर बने हैं, जिसमें कक्षा 10वीं के 8,931 और कक्षा 12वीं के 6,577 विद्यार्थी शामिल होंगे। सीबीएसई ने कहा है कि, परीक्षा के दिन विद्यार्थियों को 9.30 बजे तक केंद्र पहुंचना चाहिए।