आज सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 73,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 300 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 22,400 पर कारोबार कर रहा है। आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी है।
NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल में है। ये 3.33% ऊपर है। ऑटो में 2.66%, सरकारी बैंक के इंडेक्स में 2.42%, IT में 2.49% और रियल्टी में 2.37% की तेजी है। सेंसेक्स पर एम & एम, अडाणी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 5% की तेजी है। बजाज फाइनेंस 2% नीचे हैं। HDFC बैंक में मामूली गिरावट है।