जानिए देश में मौसम का हाल

जानिए देश में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में लू के दिनों की संख्या सामान्य से चार दिन ज्यादा रहने का अनुमान है।मध्य प्रदेश में मई महीने में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान और उत्तरप्रदेश बॉर्डर से जुड़े जिलों में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच चुका है।देश में अप्रैल में 72 हीटवेव दिन दर्ज किए गए। राजस्थान और गुजरात में 6 से 11 दिन और पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 4 से 6 दिन तक लू चली। राजस्थान में आज से गर्मी से थोड़ राहत मिलने की संभावना है। गुरुवार को 8 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश, तेज आंधी और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।मध्यप्रदेश में मई महीने में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो राजस्थान और उत्तरप्रदेश बॉर्डर से जुड़े जिलों में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच चुका है।हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज से अगले 6 मई तक आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *