पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया

पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स पर 37 रन की जीत हासिल की है। टीम लगातार दूसरी जीत से पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है और 7वें नंबर पर है।

धर्मशाला के स्टेडियम में 237 रन का टारगेट चेज कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। आयुष बडोनी 74 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद ने 45 रन बनाए। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके। अजमतुल्लाह ओमरजई को 2 विकेट मिले।

इससे पहले, टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 48 बॉल पर 91 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45, शशांक सिंह 33* रन, जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया। दिग्वेश राठी और आकाश महाराज सिंह को 2-2 विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *