देश में 14 राज्यों में मानसून की बारिश जारी है। छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों में 111 इंच (2840 mm) से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह मई में होने वाली सामान्य बारिश से करीब 6 गुना ज्यादा है। सामान्य तौर पर मई में 430 से 450 mm तक बरसात होती है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को तेज बारिश हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे। ओडिशा में मानसून आज एंट्री कर सकता है। सरकार ने जिलों प्रशासन को अलर्ट पर रखा है। मध्यप्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। आज भी भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी है।उत्तर प्रदेश में 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, 48 घंटे में 8 जिलों में बरसात हुई; नौतपा के तीसरे दिन नहीं चली हीटवेव ।
