मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव लगभग उत्तर की ओर बढ़ा और पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों को पार कर गया। इसके चलते अगले 24 घंटों में असम में भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान के 18 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है।मध्य प्रदेश के 36 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट ।मौसम में बदलाव का यह दौर अगले दो से तीन तक बना रह सकता है। गुरुवार को बीकानेर, सीकर, करौली, बाड़मेर, जैसलमेर समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत 36 जिलों में अलर्ट जारी किया है। नरसिंहपुर समेत 6 जिलों में आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा तक रहेगी। इससे पहले गुरुवार को 10 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहा।बिहार के 32 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हवा के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
