भारतीय सेना को अमेरिका से तीन अपाचे AH-64E हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मिल गई है. सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इन हेलिकॉप्टरों को अमेरिका से एंटोनोव ट्रांसपोर्ट विमान के ज़रिए गाजियाबाद जिले के हिंडन एयर बेस पर लाया गया.
भारतीय सेना की बढ़ती ताकत
सेना के अनुसार, कुल छह अपाचे गार्डियन हेलिकॉप्टर मिलने हैं, जिनमें से तीन आ चुके हैं. इन हेलिकॉप्टरों को रेत जैसे रंग (सैंड कलर्ड) से रंगा गया है, जिससे इन्हें रेगिस्तानी इलाकों में छिपने में मदद मिलती है. इन अपाचे हेलिकॉप्टरों के शामिल होने से भारतीय सेना की हमला करने की क्षमता और ऑपरेशनल ताकत में काफी बढ़ोतरी होगी.