जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार सुबह हुई एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते समय शुरू हुआ था।
तलाशी अभियान के दौरान किया ढेर
खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पुंछ के एक इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में दोनों आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।