उत्तर प्रदेश के 12 ज़िलों में बाढ़ का कहर, 71 ज़िलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश से 12 ज़िलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिनमें प्रयागराज और वाराणसी भी शामिल हैं। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से ज़्यादा घरों में घुस गया है। रविवार सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर ख़तरे के निशान (71.4 मीटर) से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा था। आज राज्य के 71 ज़िलों में बारिश का अलर्ट है, जिसमें से 7 ज़िलों में बहुत तेज़ बारिश की संभावना है। काशी के सभी 84 घाट गंगा में डूबे हुए हैं और प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी 10,000 घरों में भर गया है।
बिहार के सभी 38 ज़िलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
बिहार के सभी 38 ज़िलों में रविवार को तेज़ आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से 18 ज़िलों में ऑरेंज और 20 ज़िलों में येलो अलर्ट है। बीते 24 घंटे में पटना समेत 13 ज़िलों में बारिश हुई। पटना में 666.20 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया।
मध्य प्रदेश के 9 ज़िलों में तेज़ बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के 9 ज़िलों में आज तेज़ बारिश हो सकती है, जहाँ अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है। अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। रविवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के 9 ज़िलों में बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान के 9 ज़िलों (सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर) में बारिश का येलो अलर्ट है। बीकानेर के नोखा में दो मकान ढह गए और आसपास के 7 मकान भी खाली करा लिए गए। हनुमानगढ़ में भी एक मकान गिरने की खबर है।
छत्तीसगढ़ में उत्तरी हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का दौर
छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे में सभी 5 संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ही भारी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को सबसे ज़्यादा बारिश सूरजपुर के ओड़गी में हुई। अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में यह ट्रेंड जारी रहेगा, जबकि प्रदेश के केंद्रीय भाग में तेज़ बारिश की संभावना कम है।
पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की संभावना
पंजाब में आज भी मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के आसार बने हुए हैं। सोमवार से दोबारा से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हरियाणा में रविवार को मौसम खराब रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल सहित 7 ज़िलों में तेज़ बारिश के आसार जताए हैं, जहाँ येलो अलर्ट जारी किया गया है।