सोमवार की रात कोच्चि एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI504 में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के अनुसार, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह फैसला लिया गया।
एअर इंडिया ने बताया कि कॉकपिट क्रू ने उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चलते ही प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उड़ान भरने से मना कर दिया। इसके बाद विमान को जांच के लिए वापस लाया गया।
इस फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन भी सफर कर रहे थे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि विमान में कुछ असामान्य महसूस हुआ, ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया हो। अब एअर इंडिया दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है।