प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 5200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कुल 13.62 किलोमीटर लंबे तीन नए मेट्रो रूट का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने 1200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे 6 लेन के कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी। इस कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं।
जनसभा में पीएम मोदी का संबोधन
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और ‘इंडिया’ अलायंस पर सत्ता के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि विकसित देशों में भी घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चल रही है और भारत अब उन्हें और बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने बंगाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि उनका एक वोट राज्य को घुसपैठियों से मुक्त करा सकता है।
भ्रष्टाचार और सरकार के बिल पर भी बोले पीएम
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने TMC सरकार में भ्रष्टाचार और ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने सरकार के लाए गए तीन एंटी-करप्शन बिल की भी बात की। ये बिल 20 अगस्त को लोकसभा में पेश किए गए थे, जिनमें 30 दिन तक जेल में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद से हटाने का कानून बनाने का प्रस्ताव है।