भारतीय नौसेना को मंगलवार को आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि नाम के दो नए स्वदेशी युद्धपोत मिले। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ये दोनों युद्धपोत पूरी तरह से भारत में बने हैं।
उन्होंने कहा कि नौसेना ने स्वदेशी एफ-35 युद्धपोत कमीशन किया है, जबकि दूसरे देशों के पास उड़ने वाले एफ-35 हैं। ये दोनों युद्धपोत दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और वॉइस सेंसर से बच सकते हैं। इन्हें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया जाएगा।
इन युद्धपोतों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, बराक-8 मिसाइल, 76 एमएम की नौसैनिक बंदूकें और टारपीडो विस्फोटक हथियार भी हैं।
आईएनएस हिमगिरि को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने बनाया है, जबकि आईएनएस उदयगिरि को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने 37 महीनों में तैयार किया है।