खाद्य वितरण प्रणाली में चल रही धांधली व अनियमितताओं के खिलाफ हिन्दू युवा मंच ने सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन…

दक्षिणापथ, दुर्ग। हिन्दू युवा मंच द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन प्रमुख गोविंदराज नायडू के नेतृत्व में जिले में हो रहे खाद्य वितरण प्रणाली में चल रही धांधली व अनियमितताओं के चलते एक ज्ञापन जिला खाद्य नियंत्रक को सौंपा गया। विदित हो कि हिन्दू युवा मंच पिछले कई वर्षों से आम नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं व उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करता आया है, जिसके चलते संगठन को पिछले कुछ दिनों से दुर्ग नगर के खाद्य विभाग से जुड़ी अनेक अनियमितताओं की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी, परिणामस्वरूप आज सभी संगठन के कार्यकर्ता पटेल चौक, दुर्ग में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया। कार्यक्रम प्रभारी राकेश तिवारी व जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह ने खाद्य नियंत्रक को सभी समस्याओं से अवगत करा अपने निजी संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही की बात की गई और कार्यवाही न करने पर उग्र आंदोलन की बात कहीं।
जिसके चलते खाद्य नियंत्रक दीपंकर ने शीघ्र कार्यवाही करने के आश्वासन के पश्चात कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत हुआ। अपनी मांगो को लेकर हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुई। जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीकुमार, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, राजा देवांगन, सुरेंद्र जैन, शिवम सिंह, ऋषि चौहान, बंटू सोनी, अभिषेक शर्मा, हितेंद्र राजपूत, दिनेश मिश्रा, आलोक खापर्डे, संजय सेंगर, मंगल राजपूत, कृष्णा चौहान, अर्पित बरनवाल, शिबू सोनी, सुशील असाटी, शिवम मिश्रा, शिवांश, जय देवांगन, मयंक शर्मा, गोपाल यादव, नीरज देवांगन, राज गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।