दक्षिणापथ, दुर्ग । राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय आज केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर क्षेत्र में खेल गतिविधियों एवं खेल मैदान की उपलब्धता को लेकर चर्चा की।सु श्री सरोज पांडेय ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मुलाकात के दौरान दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम के पुनर्निर्माण व मरम्मत के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ग्रामीण खेल टूर्नामेंट आयोजित करने का अनुरोध किया। जिस पर मंत्री श्री ठाकुर ने अपनी सहमति जताई तथा कहा कि इस हेतु अपने मंत्रालय से हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
उनका मानना है की एक जन प्रतिनिधि का दायित्व होता है की अपनी क्षमता के अनुसार अपने पद के अनुसार वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहे और जो भी कार्य जो क्षेत्र की जनता को सुविधा और संरक्षण प्रदान करे उन कार्यों को जन प्रतिनिधियों को वहाँ की जनता की माँग के हिसाब से ज़रूर उसे करने का प्रयत्न निरंतर करते रहना चाहिए।
You are Here
- Home
- राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय केंद्रीय खेल मंत्री से मिलकर क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने व रविशंकर स्टेडियम की पुनर्निर्माण की मांग की ….