-हाल ही में उधारी लेकर ली गई पुरानी होण्डा पैशान में दिया घटना को अंजाम
दक्षिणापथ, दुर्ग। 9 अगस्त को इंदिरा मार्केट कुंआ चौक जूस कार्नर के पास श्रीमती मनोरमा ठाकुर अपनी बहन के साथ करीबन 2.45 बजे ई रिक्शा में बैठ कर जूस पी रही थी। उसी समय स्टेशन रोड की तरफ से हीरो होण्डा फैशन मोटर सायकल में सवार दो लड़के उम्र 20-25 वर्ष के द्वारा पीछे से आकर उक्त महिला की चैन को लूट कर भाग गए। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में धारा 392 कायम कर विवेचना में लिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की गई। इस दौरान दुर्ग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को लगातार चेक किया गया। जिसमें दो संदेही मेहरून रंग की फैशन प्लस मोटर सायकल के साथ में दिखाई दिए। उक्त संदेहियो की फोटो को पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार पहचान हेतु सैकड़ो व्यक्तियों को दिखाया गया। इस दौरान मुखबीर द्वारा आरोपियों की पहचान कर बताये कि ये दो व्यक्ति चौकी लिटिया-सेमरिया क्षेत्र के ग्राम बिरेझर के रहने वाले है। आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए अपना नाम निहाल सोनी एवं चंद्र कुमार साहू निवासी ग्राम विरेझर का बताए। आरोपियों के कब्जे से लूट की गई सोने की चैन कीमती 40 हजार रूपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 के 9041 को बरामद किया। आरोपियों की गिरफ्तारी कर थाना दुर्ग से कार्यवाही की जा रही है।