टली में 24 घंटे में 22 हजार संक्रमित मिले, यहां मरने वालों की संख्या 37 हजार के पार; अब तक 4.40 करोड़ केस

टली में 24 घंटे में 22 हजार संक्रमित मिले, यहां मरने वालों की संख्या 37 हजार के पार; अब तक 4.40 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4.40 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 करोड़ 10 लाख 23 हजार 333 लोग रिकवर हो गए हैं। वहीं, 11.67 लाख लोगों की जान जा चुकी है। दुनियाभर में 24 घंटे में 2 लाख 50 हजार 164 मरीज मिले हैं और 3620 की मौत हुई है।

यूरोपीय देशों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इटली, फ्रांस और स्पेन में हर दिन संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। इटली में मंगलवार को 21,994 मामले सामने आए। यहां संक्रमितों की संख्या 5.64 लाख हो चुकी है, वहीं 37700 लोगों की जान जा चुकी है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका89,79,3602,31,34458,43,303
भारत79,78,9721,19,87172,42,995
ब्राजील54,15,6711,57,52848,65,930
रूस15,47,77426,58911,58,940
फ्रांस11,65,27835,0181,11,347
स्पेन11,56,49835,031उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना11,02,30129,3019,09,586
कोलंबिया10,25,05230,3489,24,044
ब्रिटेन9,17,57545,365उपलब्ध नहीं
मैक्सिको8,95,32689,1716,55,118

ब्रिटेन: मरने वालों की संख्या 61 हजार

ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के नए डेटा के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 61 हजार हो चुकी है। मंगलवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स में 16 अक्टूबर तक 54,609 मौतें हुईं, जो 24 अक्टूबर को रजिस्टर की गई।

  • नेशनल रिकॉर्ड्स फॉर स्कॉटलैंड के पिछले हफ्ते दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, 18 अक्टूबर तक यहां 4376 मौतें हुई हैं।
  • नॉर्दर्न आयरलैंड स्टैटिस्टिक्स एंड रिसर्च एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, 16 अक्टूबर तक उत्तरी आयरलैंड में 942 जानें गई हैं।
  • इंग्लैंड में 17 से 25 अक्टूबर के बीच 1,044 मौतें हुईं। इनमें वेल्स में 62 और उत्तरी आयरलैंड में 47 जानें गईं।
  • 19 से 25 अक्टूबर के बीच स्कॉटलैंड में 36 की मौत हुई। सभी जगह हुई मौतों को देखें तो यह आंकड़ा 61,116 होता है।

जर्मनी: हर दिन 20 हजार केस मिलने की संभावना
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, जर्मनी के इकोनॉमी मिनिस्टर पीटर अल्टमायर ने मंगलवार को कहा कि इस हफ्ते के अंत तक देश में हर दिन 20 हजार तक मामले मिल सकते हैं। सितंबर के अंत में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा था कि क्रिसमस तक हर दिन 19,200 मामले आ सकते हैं। यहां मंगलवार को 11,409 केस मिले। देश में 4.51 लाख मरीज मिल चुके हैं।

यह फोटो 26 अक्टूबर की है। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पुलिस लोगों के मास्क चेक करती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *