बिहार में चुनावी माहौल में हिंसा:मुंगेर में विसर्जन के दौरान पुलिस पर भीड़ ने की फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत; 20 पुलिसवाले घायल

बिहार में चुनावी माहौल में हिंसा:मुंगेर में विसर्जन के दौरान पुलिस पर भीड़ ने की फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत; 20 पुलिसवाले घायल

शहर के दीनदयाल उपाध्याय चौक पर सोमवार देर रात प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के दौरान पुलिस बल पर भीड़ ने फायरिंग और पथराव किया। इसमें एक थानेदार का सिर फट गया और 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं, अनुराग पोद्दार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, अफवाह फैलाई गई और टीम पर पत्थर फेंके गए। इसके बाद भीड़ से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। मौके पर तीन हथियार, गोलियां और खोखे बरामद किए। घटना के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। पूरे इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है।

पुलिस ने कहा- भीड़ ने फायरिंग की
मुंगेर की एसपी लिपि सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान ये घटना हुई है। इसके बाद भीड़ की ओर से फायरिंग की गई। इसमें एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने भी हालात काबू करने के लिए हवाई फायरिंग की। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति अभी कंट्रोल में है। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

वहीं, इस घटना के विरोध में विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने जिला पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही गृह सचिव आमिर सुब्हानी और मुंगेर की एसपी लिपि सिंह पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

  • सोमवार रात की हिंसा का एक वीडियो सामने आया है।
  • वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दिख रहे हैं।
  • एक पुलिसकर्मी के हाथों में पिस्टल दिख रहा है।
  • जिसके हाथों में पिस्टल है। वो बासुदेवपुर थाने का दारोगा बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *