स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लाएगी IPO

स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लाएगी IPO

वेदांता ग्रुप की ट्रांसमिशन कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन ने IPO लाने की तैयारी कर ली है। जिसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी (DRHP) दे दी है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक कंपनी IPO के तहत 1,250 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी। IPO इस साल के आखिर तक मार्केट में आ सकता है।

1,250 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे
IPO के तहत 1,250 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वेदांता चीफ अनिल अग्रवाल और ट्विन स्टार ओवरसीज स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रमोटर हैं। एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल को इश्यू का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

आम निवेशकों के लिए 10% रिजर्व
DRHP के मुताबिक IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। वहीं रिटेल निवेशकों के लिए सिर्फ 10% हिस्सा रिजर्व रहेगा। DRHP के मुताबिक कुछ शेयर कंपनी के कर्मचारियों को भी दिए जाएंगे। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनको कितना हिस्सा दिया जाएगा।

कंपनी के मुताबिक IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल खरगोन ट्रांसमिशन लिमिटेड (KTL) द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाने में होगा। कंपनी 220 करोड़ रुपए तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। यदि प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो इश्यू साइज छोटा हो जाएगा।

स्टरलाइट पावर, बिजली उत्पादन में काम आने वाले प्रोडक्ट बनाने के साथ ही पावर ट्रांसमिशन का बिजनेस भी करती है। कंपनी अपनी 2 यूनिट्स की मदद से इंटीग्रेटेड पावर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर और सॉल्यूशन सर्विस भी उपलब्ध कराती है। कंपनी के पास भारत और ब्राजील में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर असेट्स हैं। पावरग्रिड के बाद यह दूसरी बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है। मार्केट हिस्सेदारी के मामले में यह अडाणी ट्रांसमिशन से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *