दुनिया में रविवार को कोरोना के 3.73 लाख नए मामले सामने आए। 4.03 लाख संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी, जबकि 5,913 मरीजों की इसके चलते मौत हो गई। बीते दिन सबसे ज्यादा 35,450 मामले अमेरिका में दर्ज किए गए। इसके बाद 31,374 मामलों के साथ भारत दूसरे नंबर पर रहा। वहीं कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 788 मौतें रूस में हुईं।
चीन में दक्षिणी प्रांत फुजियान कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने एक बयान में कहा- फुजियान में 20 नए मामले, पुतियान में 19 और क्वांझोऊ में 1 मामला रजिस्टर किया गया है। इसके साथ ही एक एसिम्प्टोमैटिक (बिना लक्षण वाला) केस कंफर्म केस में तब्दील हुआ है। रविवार को चीन में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले दर्ज किए गए। कुल मिलाकर चीन में अब तक 95,199 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 4,636 लोगों की मौत हुई हैं।
ब्रिटेन में 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण करने की तैयारी हो गई है। सरकार इसी हफ्ते वैक्सीनेशन प्रोग्राम का ऐलान करेगी। इस बारे में मंगलवार तक प्रस्ताव तैयार होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बच्चों का टीकाकरण 22 सितंबर से शुरू होगा।
दुनिया में अब कोरोना से 22.54 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 20.20 करोड़ मरीजों ने इसे मात दी है, जबकि 46.43 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण ने जान ली है। फिलहाल 1.87 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 1.03 लाख लोग गंभीर स्थिति में हैं।