छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। रविवार रात को भी एक दंतैल हाथी ने बाइक सवार एक युवक को मार डाला। वहीं उसी दंतैल ने आगे जाकर अपने खेत की रखवाली कर रहे एक किसान को भी कुचल दिया। जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई है। इस प्रकार प्रदेश में पिछले 6 दिनों के अंदर 6 लोगों की जान हाथी के हमले के कारण चली गई है।
शहर के वार्ड क्रमांक-08 का रहने वाला राजू विश्वकर्मा अपने 2 साथी के साथ महादेव पठार घूमने गया था। घूमने के बाद वो रात को बाइक में अपने दो साथियों के साथ वापस लौट रहा था कि अचानक गोरखेड़ा के पास सामने से दंतैल हाथी आ गया। हाथी को अचानक देख राजू हड़बड़ा गया, वो कुछ कर पाता इससे पहले ही हाथी ने उसे जोर से पटक-पटककर मारा डाला। वहीं उसके 2 साथी किसी तरह से भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया है।