आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 695-712 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का इश्यू 29 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 1 अक्टूबर तक निवेश के लिए बोली लगा सकेंगे। यह IPO 3.88 करोड़ इक्विटी शेयरों का होगा। अपर बैंड के हिसाब से कंपनी 2,768 करोड़ रुपए जुटाएगी।
यह IPO 3.88 करोड़ इक्विटी शेयर्स का होगा। इसमें आदित्या बिड़ला कैपिटल की तरफ से 28.51 लाख इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल होगा। जबकि सन लाइफ AMC 1.6 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी। जिसमें 1.94 लाख इक्विटी शेयर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व होंगे।कंपनी ने लॉट साइज 20 शेयर्स का तय किया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से IPO में कम से कम एक लॉट के लिए 14,240 रुपए का निवेश करना होगा। IPO में का 50% हिस्सा QIB निवेशकों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व होगा।
देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की यह चौथी कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। अभी तक HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पोन म्यूचुअल फंड और UTI म्यूचुअल फंड लिस्टेड कंपनियां हैं। सबसे पहले साल 2017 में निप्पोन लिस्ट हुई थी। उसके बाद HDFC लिस्ट हुई थी। निप्पोन और HDFC के शेयर्स में निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है।आदित्य बिड़ला सनलाइफ का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अगस्त महीने में 3.02 लाख करोड़ रुपए रहा। 6 लाख करोड़ रुपए के AUM के साथ SBI म्यूचुअल फंड पहले नंबर पर जबकि उसके बाद ICICI प्रूडेंशियल और HDFC म्यूचुअल फंड हैं।
बिड़ला म्यूचुअल फंड बिना किसी बैंकिंग पैरेंट वाला फंड हाउस है। इसके पास 26 सालों का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। 72 लाख फोलियो है। कंपनी टॉप 30 शहरों से आगे वाले शहरों में अच्छा कारोबार करती है। IPO के दौरान कुल 3.88 करोड़ शेयर्स बेचे जाएंगे। कंपनी इसके जरिए 3 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है।बिड़ला म्यूचुअल फंड के पास दिसंबर 2020 तक 135 स्कीम्स थीं। इसमें 35 इक्विटी स्कीम्स, 93 डेट, 2 लिक्विड, 5 ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) और 6 फंड्स ऑफ फंड स्कीम्स हैं। यह एक ट्रस्टेड ब्रांड है जिसके पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं। म्यूचुअल फंड कंपनी में बिड़ला की 51% और सन लाइफ की 49% होल्डिंग है। बिड़ला ग्रुप कई सेक्टर्स में कारोबार करता है और इसके पास इनोवेटिव स्कीम्स हैं।