छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा से गांजा की तस्करी अब भी जारी है। तस्करों ने गांजा की तस्करी करने अब ट्रेन का सहारा लिया है। किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस से ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे 2 तस्करों को जगदलपुर रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के पास से लगभग 25 किलो गांजा बरमाद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला बोधगाट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा के कोरापुट के 2 तस्कर गांजा की तस्करी करने ग्राहक तलाशने के लिए ट्रेन से जगदलपुर आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर बोधघाट थाना के जवानों ने रेलवे पुलिस से समन्वय स्थापित कर जगदलपुर रेलवे स्टेशन में पहरा दिया। इस बीच किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस से 2 लोग शनिवार को जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। जिनके पास 2-3 बड़े-बड़े बैग भी थे। पुलिस को इनपर शक हुआ और दोनों से पूछताछ करने लगे।
पूछताछ में एक ने अपना नाम दामबारू पदुआ (60) और दूसरे ने रामशिसा (48) बताया। ये दोनों ओडिशा के कोरापुट जिले के माचकुंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन दोनों के पास स्थित बैग की तलाशी ली, जिनमें लगभग 25 किलो गांजा बरामद किया है। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि दोनों को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें शनिवार को ही न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इनके पास से 3 मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी जब्त किया गया है।